खगडि़या, अगस्त 9 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि राजद दलित व अतिपिछड़ों का सच्चा हमदर्द है। लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते ही अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाया और दलित व अतिपिछड़ा की बस्ती में जाकर उन्हें शिक्षित करने की मुहिम चलाई। उन जगहों पर स्कूल खुलवाया, ताकि शिक्षा ग्रहण कर सकें। यह बातें राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता खगड़िया द्वारा शहर के रहीमपुर के पास स्थित गोल्डन रिसॉर्ट में दलित व अतिपिछड़ा सम्मान समारोह में कही। पूर्व एमएलसी प्रत्यशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने दलित बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया कि गाय चराने वाले, बकरी चराने वाले व सुअर चराने वाले पढ़ना लिखना सीखो। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लालू प्रसाद यादव जानते हैं कि...