पटना, सितम्बर 30 -- राजद कार्यालय सहित शहर के कई चौक-चौराहों पर आई लव लालू एंड तेजस्वी का पोस्टर लगा है। पोस्टर लगाने वाले राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा कि देश में नफरती माहौल कायम किया जा रहा है। आरोप लगाया कि भाजपा देश में नफरत को बढ़ावा दे रही है। इसलिए नफरती वातावरण को खत्म करने के लिए ही लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर के माध्यम से प्रेम का संदेश दिया गया है। लोग लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को प्यार करते हैं। दलित, वंचित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा समाज के बीच इन दोनों नेताओं की सबसे अधिक लोकप्रियता है। पोस्टर लगाने वालों में गणेश यादव, नीरज राय और मनोज यादव शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...