रामगढ़, अगस्त 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल डाड़ी प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो जमिर अंसारी ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश महासचिव राजनाथ यादव, जिला महासचिव कमल गोप और जिला सचिव मो असलम उपस्थित थे। बैठक में डाड़ी प्रखंड में पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रखंड अंतर्गत गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, और गिद्दी सी परियोजना में चलने वाले लोकल सेल के मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गई। बैठक के अंत में राजद प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जमीर अंसारी अध्यक्ष, असरार अंसारी उपाध्यक्ष, पच्चू भुइयां महासचिव, नविन कुमार, सचिव, पिंटू शर्मा संगठन सचिव अख्तर अंसारी कोषाध्य बनाए गए हैं। इसके अलावे कार्यकारिण...