बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- राजद टीम पहुंची डुमरामा, पीड़ित परिजनों का दिया सांत्वना सरकार से आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग फोटो : राजद टीम : बिहारशरीफ के डुमरामा गांव में रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलती राजद टीम में शामिल जांच कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ साधु पासवान। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजद टीम रविवार को बिहारशरीफ के डुमरामा गांव पहुंच पीड़ित परिजनों से मिली। उन्हें सांत्वना दी। साथ ही सरकार से पीड़ित परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। राजद टीम में शामिल जांच कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ साधु पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। हत्याएं होना आम सी हो गई है। अपराधी के मन से पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। डुमरामा का मामला हो या फिर नूरसराय में एएनएम की हत्या ...