लातेहार, अगस्त 14 -- चंदवा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने जिले के सभी प्रखंडों में कमेटी का विस्तार कर दिया है। बुधवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने बताया कि मो. अली हसन अंसारी को जिला उपाध्यक्ष, राज नारायण गिरी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, निर्मला देवी को महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष। वहीं प्रखंड अध्यक्षों में नेजाम अंसारी लातेहार, रशीद खान चंदवा, प्रीतलाल यादव बालूमाथ, जितेंद्र यादव हेरहंज, अजय चौधरी चंदवा, आदित्य यादव बरवाडीह, मो अलाउद्दीन मियां गारू, दामोदर यादव मनिका, प्रवीन दास नगर पंचायत लातेहार, सुरेश राम सरयू व प्रदीप बड़ाईक महुआ डांड़। वहीं युवा जिलाधक्ष दीपक यादव, मो नसबुलेन अल्पसंख्यक मोर्चा, विश्वनाथ उरांव आदिवासी प्रकोष्ठ, कन्हाई यादव शिक्षा, देवंश यादव किसान प्रकोष्ठ, अखिलेश तिवारी सांस...