खगडि़या, अगस्त 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने थाने में दिए आवेदन में कहा कि सोशल मीडिया पर धर्मगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र ब्रहमचारी व प्रदीप मिश्रा के संबंध में तथ्यहीन, आधारहीन, भ्रामक और समाज को आक्रोशित करने वाली टिप्पणी की है। अपने बयान से करोड़ों लोगों को मानिसक रूप से प्रताड़ित किया है। उन्होंने मनोहर कुमार यादव पर जानबूझकर, इरादतन समाज में वैमन्स्य फैलाने एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से इस तरह के कृत्य किए जाने की बात कही है। इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...