पाकुड़, फरवरी 9 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता।राजद के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत के पीपरा गांव का दौरा किया। राजद जिला अध्यक्ष ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याओं को जाना। गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त पेयजल की समस्या से अवगत कराया। ज्वलंत समस्या पेयजल की अनुपलब्धता है। ग्रामीणों को अभी से ही पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। वो झरना और कूपों का प्रदूषित जल पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग व प्रशासन हमारी समस्या के निदान की दिशा में गंभीर नहीं है। फरवरी माह में ही जब पानी के लिए हाहाकार की स्थिति है तो आगे अभी भीषण गर्मी के महीने शेष हैं। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि गांव के विभिन्न टोलों में एक भी चापानल नहीं हैं। जिस पर जिलाध्यक्ष ने गांव ...