जामताड़ा, मई 29 -- राजद जिलाध्यक्ष ने की डीसी से मुलाकात, बुके देकर किया स्वागत राजद जिलाध्यक्ष ने की डीसी से मुलाकात, बुके देकर किया स्वागत जामताड़ा। प्रतिनिधि नव पदस्थापित डीसी रवि आनंद से बुधवार को परिसदन भवन में राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव और प्रदेश सचिव सतपाल यादव ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने बुके देकर डीसी का स्वागत एवं सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने डीसी से जिला के विकास को लेकर बातचीत की। डीसी रवि आनंद ने आश्वासन दिया कि जामताड़ा जिला के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के विकास को लेकर समय-समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से भी सलाह मशवरा किया जाएगा। ताकि विकास कार्यो को गति दी जा सके। मौके पर मिहिजाम के राजद नेता इं...