गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राजद कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता कर नवनिर्वाचित राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह पर फर्जी तरीके से पद हथियाने का गंभीर आरोप लगाया। नेताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अनदेखी और संगठन को व्यक्तिगत हितों में चलाने की बात कही। राजद युवा नेता प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने पार्टी को संघर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर खड़ा किया था। आज पार्टी की स्थानीय इकाई में इन मूल्यों को ताक पर रखकर जिला कमेटी सिर्फ कागजों पर बनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड अध्यक्षों का चयन कहीं भी लोकतांत्रिक तरीके से नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घर बैठे ही मनमाने तरीके से प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम पर फर्जी तरीके से कागजात तैयार किए जा रहे...