औरंगाबाद, जून 12 -- आगामी चुनाव को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष का मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। राजद के जिला परिषद सदस्यों ने गुरुवार को सर्वसम्मति से इसका प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया। शहर से सटे अजरकवे हसौली के समीप जिला निर्वाची पदाधिकारी गुरारू विधायक विनय कुमार यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी रब्बानी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी। नामांकन का समय समाप्त होने तक कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जांच के क्रम में सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। नामांकन समाप्ति के बाद अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ...