बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- राजद जिंदाबाद नहीं किया तो सहपाठियों ने छात्र को पीटा परिजनों की शिकायत पर स्कूल पुलिस पहुंची उठक-बैठक कराकर आरोपी छात्रों को छोड़ा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव के बाद मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित हाईस्कूल बरुणा का है। नौवीं कक्षा के एक छात्र को राजद जिन्दाबाद नहीं कहने पर दो सहपाठियों ने उसके साथ मारपीट की। छात्र द्वारा परिजन को घटना की सूचना दी गयी। उसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और एचएम से इसकी शिकायत की। परंतु, एचएम पंकज कुमार द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने पर परिजन अरियरी थाना और डायल 112 को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और मारपीट करने वाले दोनों छात्रों को उठक-बैठक कराकर मामले को रफा-दफा कराया। अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया क...