बक्सर, अक्टूबर 29 -- सत्ता संग्राम ------ बोले तेजप्रताप चौगाईं के मुरार मैदान पर जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो ने संबोधित किया सभा मौसम खराब रहने और बूंदाबांदी के बीच पहुंचे लोग, मतदाताओं से मांगा समर्थन फोटो संख्या- 33, कैप्सन- बुधवार को चौगाईं में सभा को संबोधित करते हुए जनशक्ति जनता दल पार्टी के प्रमुख तेज प्रताप यादव। चौगाईं, एक संवाददाता। जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वोट पाने की चाहत में सभी दल घोषणाएं कर रहे हैं। लेकिन, उनकी पार्टी घोषणाओं में नहीं, जनता की सेवा में विश्वास करती है। वे बुधवार को चौगाईं प्रखंड के मुरार खेल मैदान पर आयोजित सभा में बोल रहे थे। मौसम खराब रहने के कारण तेज प्रताप का उड़नखटोला निर्धारित समय से नहीं पहुंच पाया था‌। बूंदाबांदी के बीच भी लोग तेजप्रताप को सुनने के लिए मैदान में जमे र...