मधुबनी, अगस्त 26 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव ने साहरघाट में नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों से वोटरलिस्ट में प्राथमिकता के आधार पर नाम जोड़वाने की अपील की। पूर्व विधायक ने 26 अगस्त को मधुबनी जिले के सकरी में प्रस्तावित राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जनसभा में बहुसंख्यक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह भी पूर्व विधायक ने लोगों से किया। मौके पर पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, श्याम यादव, ईश्वरदेव यादव, श्याम मिश्र, राजेश राम सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...