सीवान, नवम्बर 2 -- बड़हरिया। प्रखंड के महमूदपुर खेल के मैदान में आयोजित राजद प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव मौसम खराब होने के कारण उन्होंने ने राजद महागठबंधन प्रत्यासी अरुण गुप्ता के मोबाइल पर कॉल के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप राजद को मजबूत करने में सहयोग करे, मै एक नया बिहार बनाऊंगा। सरकार बनते ही बिहार के युवाओं को रोजगार के अलावा बिहार पलायन मुक्त बिहार होगा। बिहार में उद्योग धंधे लगेगे।बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में काम करने नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि बिहार में घूसखोरी, अपराध चरण सीमा पर है अपराध मुक्त बिहार बनाऊंगा। कहा कि माई बहन योजना, गैस सिलेंडर सस्ता, विधवा पेंशन योजना सहित कई योजनाएं बनाकर बिहार वासियों को लाभ देने के अलावा हर घर में एक एक सरकारी नौकरी देने का काम सरकार करेगी। महागठबंधन प्रत्यासी अरुण गुप्ता को...