जहानाबाद, जून 24 -- भाजपा ने प्रखंड परिसर में दिया धरना अरवल, निज संवाददाता। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र को पैर के नीचे रख कर अपमान करने के विरोध में मंगलवार को भाजपा के द्वारा अरवल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला कार्यालय मंत्री धनंजय रविदास ने किया। धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि लालू परिवार पर बाबा साहब का अपमान के खिलाफ जनता के आक्रोश की अनदेखी भारी पड़ने वाला है। बिहार के दलित- वंचित व पिछड़ा समाज के लोग ही इस अहंकार को तोड़ेंगे। बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक ...