भागलपुर, फरवरी 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में जिला राजद के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो. बसारुल हक, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल, राजद नेता नितेश यादव, डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन अहसन, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विक्रम मंडल, प्रवीण कुमार, मो. मेराज अख्तर उर्फ चांद, हेमंत कुशवाहा, उमर ताज आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...