पटना, सितम्बर 8 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने बिहार को बर्बादी, गरीबी और पलायन की आग में झोंका। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास और सुशासन की पटरी पर लाकर खड़ा किया है, तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह पच नहीं रहा है। मंत्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि आज का बिहार उस अंधेरे दौर से निकल चुका है, जहां लालटेन की रोशनी में बच्चे पढ़ते थे और डर के साए में लोग जीते थे। एनडीए सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकर एलईडी युग में पहुंचाया है। एनडीए सरकार ने विकास, रोशनी और विश्वास की नई राह दिखाई है। मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यह याद दिलाना जरूरी है कि उनकी सरकार में बिहार के युवा रोजगार की तलाश में प्रदेश छोड़ने पर विवश...