पटना, अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इनमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई वरीय नेता शामिल हैं। साथ ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्या एवं सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का को भी आरजेडी ने स्टार प्रचारक बनाया है। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को स्टार प्रचारकों की यह सूची भेजी है। पिछले दिनों लालू परिवार के अंदर छिड़े घमासान के बीच रोहिणी आचार्या सोशल मीडिया पोस्ट कर चर्चा में आई थीं। उन्होंने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर तंज कसने वाला एक पोस्ट भी शेयर किया था। फिर एक अन्य पोस्ट में कहा था कि उन्हें कोई टिकट नहीं चाहि...