बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- सत्ता संग्राम राजद के 15 साल के कार्यकाल में हुए 118 नरसंहार : मंत्री समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने राजद पर साधा निशाना चंडी में हरनौत विधानसभा स्तरीय एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन निशांत को सक्रिय राजनीति में लाओ... का लोगों ने कई बार लगाये नारे फोटो : चंडी एनडीए : चंडी में बुधवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में माला पहनाकर मंत्री मदन साहनी का स्वागत करते कार्यकर्ता। चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय मगध महाविद्यालय के मैदान में बुधवार को एनडीए के हरनौत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने 15 साल तक शासन किया। 15 साल में 180 महीने होते हैं। 180 महीनों में 118 नरसंहार हुए। बिहार के लोग उस दौरान को...