आरा, मई 3 -- -पांच से 11 मई तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन को ले तैयारी बैठक आरा। राजद की ओर से जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच से 11 मई तक सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें जिला कार्यकारिणी, राजद के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं मेन विंग के प्रखंड अध्यक्ष सम्मिलित हुए। संचालन जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पांच मई को संदेश, छह मई को बड़हरा, सात मई को आरा, आठ मई को अगिआंव, नौ मई को तरारी, 10 मई को जगदीशपुर और 11 मई को शाहपुर में कार्यक्रम होगा। पर्यवेक्षक के तौर पर मनेर के विधायक सह लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, अनिल कुमार महतो, फूल हसन अंसारी, निवास रजक श...