नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वह विधानसभा चुनावों में राजद नेता तेजस्वी के सरकारी नौकरी के वादों के झांसे में न आएं। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि घोटाले, सरकारी ठेकों में हेराफेरी और लोगों की जमीन हड़पना ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का शासन मॉडल है। रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को राजद पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया है कि घोटाले, सरकारी ठेके देने में हेराफेरी और नौकरी का वादा कर लोगों की जमीन हड़पना राजद का शासन मॉडल है। प्रसाद ने इस बारे में दिल्ली की एक अदालत के सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे व राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव क...