बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजद के जिला सचिव सतेंद्र पासवान ने मंगलवार को जनसुराज का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि वे 17 सालों से राजद के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने पार्टी के लिए लगातार काम किया। आज पार्टी मुद्दों से भटक चुकी है। उसके पास कोई विजन नहीं है। इसलिए उन्होंन जनसुराज पार्टी का दामन थामा है। इस संबंध में राजद के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि हर की मर्जी है। वो जहां चाहें, वहां जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...