धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को सर्किट हाउस में संवाद समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनवरी खातून एवं मंच संचालन राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि राजद की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने संवाद का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रूढ़ीवादिता व अंधविश्वास ने महिलाओं को और शोषित किया है। महिला सशक्तीकरण से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और कानूनी मुद्दों पर संवेदनशीलता और सरोकार के लिए संगठन कृतसंकल्पित है। अनवरी खातून ने कहा कि महिला सशक्तीकरण, सभी स्तर पर महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना उनकी प्राथमिकता है। समारोह में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राघवेंद्र क...