गया, अप्रैल 8 -- लालू-राबड़ी के राजद शासन में मुसहर-भुइयां परिवार पर सर्वाधिक अत्याचार हुआ है। मुसहर-भुइयां गरीब परिवार पर सर्वाधिक अत्याचार राजद के समर्थक लोगों द्वारा किया गया है। तेजस्वी यादव को मुसहर टोलो में जाकर माफी मांगे। हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नन्दलाल मांझी ने विज्ञप्ति जारी कर यह बातें कही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुसहर-भुइयां के प्रति घड़ियाल आंसू रोना बंद करें। चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव ने जातीय गोलबंदी कर मांझ़ी-मुसहर को टिकट का प्रलोभन दिखाकर बेवकूफ बना रहे हैं। अगर मांझ़ी-मुसहर परिवार के इतने ही हितैषी थे तो फिर लोकसभा चुनाव में एक भी मुसहर-भुइयां समाज के बेटा को टिकट क्यों नहीं दिए। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है तो घड़ियाली आंसू बहा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...