सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सुरसंड। प्रखंड के हर्री गांव में गुरुवार को आयोजित जनसंवाद सभा में केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि राजद के शासनकाल में विकास केवल कल्पना थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह कल्पना अब वास्तविकता बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नई पहचान दी है, इससे राज्य आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थिति में खड़ा है। ब्रजेश कुमार के आवास पर आयोजित इस जनसंवाद सभा की अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश झा उर्फ राजू झा ने की। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार ने केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद देवेशचंद्र ठाकुर को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल को देश और राज्य का स्वर्ण...