मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के नेउरा स्थित एक सभा भवन में रविवार को राजद ने कुशवाहा सम्मान समारोह आयोजित किया। में मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी को सम्मान दिया। किसी को कभी फंसाने का काम नहीं किया। कहा कि राजद के शासनकाल में 11 मंत्री अकेले कुशवाहा समाज के थे। आज यह समाज हासिय पर है। बताया कि गत लोगसभा चुनाव में महागठबंधन ने इस समाज को सात सीटों पर उम्मीदवार बनाया था। समारोह में वक्ताओं ने स्व. जगदेव बाबू को याद करते हुए कहा कि वंचित समाज के लिए संघर्ष करते हुए वह शहीद हो गए। कहा कि पिछले पांच वर्षों में मीनापुर में जो काम हुआ उसमें सभी की सहभागिता शामिल रही। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया गया। सच्चिदानंद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई सभा में प्रिंस कुशवाहा, अ...