दरभंगा, मई 19 -- मनीगाछी। सामाजिक न्याय परिचर्चा संवाद कार्यक्रम के लिए राजद के वरिष्ठ नेताओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इसके लिए युवा राजद के जिलाध्यक्ष अब्दुल मलिक ने अपने आवास रामनगर में रात्रि भोज सह सम्मान समारोह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश राजद की ओर से बिहार के सभी जिलों में पांच सदस्यों की टीम बनाकर सामाजिक न्याय परिचर्चा संवाद का आयोजन किया गया। दरभंगा जिले में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल व विधायक सह मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल अख्तरूल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, विधायक सह सभापति, पुस्तकालय समिति, बिहार सरकार राम वृक्ष सदा व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश यादव ने 10 विस क्षेत्र में कार्यक्रम किया। इसमें राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, महिला सेल की जिला अध्यक्ष यासमीन खातून, जिला युवा अध...