आदित्यपुर, अक्टूबर 11 -- गम्हरिया, संवाददाता। राजद के लेटर हेड का गलत उपयोग कर सरकारी पदाधिकारियों के खिलाफ जिला एवं राज्य मुख्यालय में शिकायत कर भयादोहन करने के मामला सामने आया है। इसे प्रदेश राजद ने गंभीरता से लिया है। बताया गया कि प्रत्येक दिन किसी न किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी की राजद के लेटरहेड पर लिखित शिकायत जिला मुख्यालय पहुंचने से अधिकारी भी परेशान थे। इस मामले की सूचना मिलने पर राजद जिला कार्यालय की ओर से जिला प्रशासन को पत्र जारी कर संगठन के कतिपय फर्जी लेटरहेड पर संज्ञान नहीं लेने का अनुरोध किया है। पत्र में राजद के जिला अध्यक्ष बैजू कुमार ने उपायुक्त को संबोधित करते हुए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की आधिकारिक सूची से अवगत कराया है। पत्र में बताया गया है कि झारखंड में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार, प्रदेश...