पटना, अगस्त 31 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, डॉ. अनुप्रिया और मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने संयुक्त रूप से कहा है कि राजद के लिए लालू प्रसाद के परिवार का विकास ही मुद्दा है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का मुद्दा बिहार की बेटियों का आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण है। जदयू नेताओं ने रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए पिछले दिनों घोषित 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह बिहार की महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का नया अध्याय है। योजनाओं के मामले में बिहार आज मॉडल राज्य के रूप में सामने आया है। आने वाले वर्ष 2025 से 30 के दौरान बिहार की महिलाएं उद्यमशीलता के क्षेत्र में रोल मॉडल साबित होंगी। मुख्यमंत्री का यह कदम बताता है कि उनके लिए बिहार की हर बेटी, बहन और मां प्...