मुंगेर, जुलाई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल की आज स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक नाम की घोषणा की जाएगी। पूरे देश से राष्ट्र परिषद के लोग वहां उपस्थित होंगे। बैठक में मुंगेर जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण उर्फ राजू यादव को राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाने की भी घोषणा की जाएगी। यह जानकारी राजेश रमण ने दी है। उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने से कार्यकर्ताओं को बड़ी उम्मीद लगी थी। इस सम्मान के लिए पार्टी के आलाकमान को बहुत बहुत धन्यवाद। इधर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें उम्मीद है कि राजेश रमण की अगुवाई में राज...