पूर्णिया, जून 11 -- कसबा, एक संवाददाता। मंगलवार को नवीन नगर स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष एवं राज्य परिषद के सदस्यों के निर्वाचन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला परिषद के सदस्यों के उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम की अध्यक्षता एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र यादव के संचालन में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला परिषद के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया। जिले से राज्य परिषद सदस्य के लिए अमौर विधानसभा से अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा, बायसी विधानसभा से शम्स तबरेज, कसबा विधानसभा से नवीन यादव, बनमनखी विधानसभा से विष्णुद...