भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर के संगठन प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा कि आगामी पांच मार्च को पटना के मिलर स्कूल में युवा राजद का युवा चौपाल कार्यक्रम होने जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए भागलपुर जिले से भी बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भाग लेना होगा। इसको लेकर प्रखंड स्तर प्रखंड प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। वह रविवार को राजद कार्यालय में आयोजित युवा राजद की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष बसारूल हक ने किया, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष नेहा कुमारी व नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रदेश सचिव डॉ. तिरुपति नाथ यादव, जिला महासचिव पिंटू कुमार यादव, जिला महासचिव अमित आर्य, जिल...