हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 16 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं। अब बिहार आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें उन दिनों को भी याद करना चाहिए जब वर्ष 1990 से 2005 तक बिहार में अत्याचार और भय का माहौल था। बिहार बदनाम और बीमार हो गया था। तब मुख्यमंत्री और राजद के अन्य मंत्रियों के आवास पर अपराधी आते-जाते थे। मंत्रियों के आवास पर अपराधी ठहरा करते थे। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई भी अपराध करता है तो उसे जेल भेजा जाता है। सख्त सजा अपराधियों को दी जा रही है। पूरी दुनिया कह रही है कि बिहार में तेजी से विकास हुआ है। यह...