खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेलदौर नगर अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को वीरेन्द्र कुमार शर्मा निर्विरोध चुने गए। बेलदौर नगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पार्टी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राजा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सकलदीप यादव के देखरेख में शुरू की गई। निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होते ही नगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने ही अपनी दावेदारी पेश की। उनके विरुद्ध किसी अन्य उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल नहंी किया। इसके बाद निर्धारित समय अवधि के बाद निर्वाची पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार राजा ने निर्विरोध नगर अध्यक्ष पद निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती ही उनकी प्राथमिकता होगी। वे संगठन को हर स्तर से मजबूत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...