जहानाबाद, अप्रैल 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का महासम्मेलन शनिवार को यहां अब्दुल बारी नगर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए मंगनी लाल मंडल ने किया। इस मौके पर आगामी तीन मई को पटना के मिलर हाई स्कूल परिसर होनेवाली राजद के अति पिछड़ा महासम्मेलन की व्यापक सफलता के लिए विस्तार से चर्चा की गई और उस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, एमएलसी उर्मिला ठाकुर, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, पूर्व विधायक सुबेदार दास, देवकिशुन ठाकुर, राजद नेत्री आभा रानी, अनीता देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन में भाग लिया। सभा की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र राउत ने किया। मंच का संचालन अवधेश चं...