चतरा, मई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखण्ड से खेदू यादव, कान्हाचट्टी प्रखंड से मोहम्मद शेरशाह और टंडवा प्रखंड से नीरज तिवारी को लगातार दूसरी बार राजद का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। नये अध्यक्ष के निर्वाचित होने पर राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने तीनों को बधाई दी है। राजद का संगठनात्मक चुनाव अन्य प्रखंडों में भी चल रहा है। भोगता ने तीनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों से कहा कि आप सब गरीबों के मसीहा राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धान्तों को जन जन तक पहुंचाएं एवं राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत व सशक्त बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...