बेगुसराय, जुलाई 21 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर में राजद की बैठक का उनके ही तीन प्रखंड अध्यक्ष ने रविवार को बहिष्कार किया है। जबकि कई राजद नेताओं ने इससे किनारा कर लिया है। इस बात की चर्चाएं हर जगह शुरू हो गई है। बताया गया है कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के टारा के एक विवाह भवन में रविवार को राजद का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह बैठक मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण पर आधारित थी। चेरियाबरियारपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष व सकरवासा के मुखिया सुरेंद्र राम, छौड़ाही राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव और खोदावंदपुर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. सैफी ने बताया कि पिछले पांच साल विधायक का जो क्रियाकलाप रहा है ,उससे हम लोग और हमारी जनता निराश है। क्योंकि बहुत ही उत्साह के साथ उन्हें इतने अधिक मतों से जिताकर विधानसभा भेजे...