मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुरौल। पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में रविवार को राजद की ओर से पूर्व विधायक मिथिलेश यादव के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अध्यक्ष आनंद लाल राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने एक अच्छे अभिभावक को खो दिया है, इनकी कमी पार्टी को खलेगी। शोकसभा में जिला अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद सुमन, संजीत राय, राजकुमार साहनी, ज्वाला प्रसाद राय, संजय कुमार साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...