बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- राजद के नेताओं ने वीआईपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पर निकाली भड़ास, लगाये कई आरोप कहा-मुखिया बनकर कुछ नहीं किया, अब विधानसभा चुनाव लड़ने की कर रहे दावेदारी शेखपुरा विधानसभा सीट के लिए राजद और वीआईपी के नेता आमने-सामने फोटो 14 शेखपुरा 02 : शेखपुरा के पार्टी कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नेता विद्यानंद चौहान व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में शेखपुरा सीट पर दावेदारी को लेकर महागठबंधन के राजद और वीआईपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। रविवार को वीआईपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस सीट पर अपनी दावेदारी की थी। वहीं, सोमवार को राजद नेताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पप्पू चौहान पर आरोपों की झड़...