साहिबगंज, जून 1 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजद की नगर एवं प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर शहर के निरीक्षण भवन में रविवार को मो हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर चुनाव प्रभारी लक्ष्मी महलदार और जियाउद्दीन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे। नगर व प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नगर एवं प्रखंड के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राजमहल नगर अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन और प्रखंड अध्यक्ष मो. रईसुद्दीन को चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को निष्ठा पूर्वक निर्वाह करूंगा। संगठन मजबूती करना पहली प्राथमिकता होगी । कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाएगा। मौके पर नूरवा शेख, दिलीप प्रमाणिक, असतारूल शेख, सिंटू कुमा...