किशनगंज, अक्टूबर 20 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। राजद ने आखिरकार लंबे सियासी इंतजार के बाद पूर्व विधायक सऊद आलम को ठाकुरगंज विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित करके स्थानीय राजनीति में चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। किशनगंज जिले की सीमा पर स्थित ठाकुरगंज सीट पर सऊद आलम 2020 में पहली बार चुनाव लड़े थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 23,887 वोटों के अंतर से परास्त कर जीत हासिल की थी। उन्हें उस चुनाव में 79,909 वोट मिले थे जबकि गोपाल अग्रवाल को 56,022 वोट प्राप्त हुए थे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार ठाकुरगंज की सियासत हर बार नये समीकरण गढ़ती है। यहां मुस्लिम मतदाता बहुलता में हैं और एआईएमआईएम व निर्दलीय उम्मीदवारों की एंट्री अक्सर वोटों के बिखराव का कारण बनती रही है। यही वजह है कि इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभाव...