पटना, अक्टूबर 9 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नौकरी के मामले में लोग राजद के झांसे में नहीं आने वाले हैं। गुरुवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पुत्र होने के बावजूद तेजस्वी यादव मैट्रिक पास नहीं कर सके। ऐसे में तेजस्वी यादव शिक्षा और नौकरी के महत्व को क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग यह बात नहीं भूले हैं कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का पूरा इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखाने और नौकरियों को बेचने का रहा है। अब लोग दोबारा उस झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किस तरह बिहार को उस बुरे दौर से बाहर निकाल कर लाखों युवाओं को सरकारी और अर्ध सरकारी क्षेत्रों में नौकरी दी है। उद्यमी योजनाओं से बिहार में रोजगार की संस्कृति को जन्...