पटना, नवम्बर 4 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार की जनता अब राजद के झांसे में नहीं आने वाली है। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बनाने का मन बना चुकी है। तेजस्वी यादव की बातें केवल चुनावी हवा में किए गए वादे हैं, जिनका जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 14 जनवरी को माई-बहिन योजना के तहत Rs.30 हजार की राशि महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएंगी। मगर सच्चाई यह है कि बिहार की जनता पहले ही तय कर चुकी है कि राज्य में एनडीए की सरकार ही बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का सिलसिला आगे बढ़ेगा। तेजस्वी यादव की ऐसी खटाखट घोषणाओं से मतदाताओं का मन अब नहीं बदलेगा, क्योंकि जनता ने काम और भरोसे पर अप...