पटना, सितम्बर 28 -- रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के लोग राजद नेता तेजस्वी यादव के झांसे में नहीं आने वाले हैं। कहा जब राजद की सत्ता थी, तो 1990 से 2005 तक बिहार के अतिपिछड़ा समाज के लिए कोई काम नहीं किया। अब राजद अतिपिछड़ा समाज के नेता को सीट का लालच देकर वोट बटोरना चाहती है। अतिपिछड़ा समाज के लोगों को पता है कि उनका हितैषी कौन है। राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने पंचायती राज चुनाव में आरक्षण देकर अतिपिछड़ा समाज को पहचान दिलायी। उन्होंने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज की असली हितैषी केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...