मुंगेर, अक्टूबर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विधानसभा चुनाव- 2025 का माहौल अब पूरी तरह गरमा चुका है। मंगलवार की शाम छोटी केलाबाड़ी स्थित विवाह भवन में संचालित राजद के चुनावी कार्यालय का जायजा लिया जहां अभूतपूर्व गहमागहमी दिखी। कार्यालय में शाम 04 बजे से ही कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना-जाना तेज है। पूरे कार्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही है। कार्यालय परिसर उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं नेता पूरे जोश में दिख रहे हैं। कार्यालय परिसर में कहीं पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकें चल रही हैं, तो कहीं कार्यकर्ता भोजन करते हुए आपसी तालमेल पर चर्चा कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता एवं चुनावी रणनीतिकार बूथवार स्थिति की समीक्षा करते दिखे और प्रचार रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते नजर आए। वहीं, कुछ नेता मतदाता सूची और प्रचार...