भभुआ, जून 30 -- दो जुलाई को रामपुर के बेलांव स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद, पिछड़ा आयोग के सदस्य भी करेंगे शिरकत (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। राजद द्वारा दो जुलाई को बेलांव के स्टेडियम में आयोजित किसान महासम्मेलन की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इस महासम्मेलन में सभी वर्ग के किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें उनकी समस्याओं को ले गोलबंद किया जा रहा है। गांवों में किसान चौपाल लगाई जा रही है। नुक्कड़ सभा कर किसानों को महासम्मेलन में आने का न्योता दिया जा रहा है। गोष्ठी और बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसकी जानकारी राजद नेता व पिछड़ा आयोग के सदस्य वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि महासम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध मेहला व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, यु...