मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरचंदा में रविवार को मड़वन प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ सहनी की अध्यक्षता में राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनता संवाद हुआ। इसमें कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक इसराइल मंसूरी का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से वर्तमान विधायक को छोड़कर किसी अन्य को टिकट देने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व महासचिव भाग्यनारायण राय, सकलदेव प्रसाद यादव, कपिलदेव सहनी, पूर्व प्रमुख मो. मोहसिन, दिनेश प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, राकेश राम, मो. निराले आदि थे। इधर, राजद प्रवक्ता अमर मेहता ने कहा कि राजद का एक-एक कार्यकर्ता लालू-तेजस्वी के निर्णय के साथ खड़ा है। कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थवश विधायक के खिलाफ जनता के बीच गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई बात है, तो पार्टी फोरम में रखना...