पटना, अप्रैल 18 -- बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि राजद की विचारधारा चरवाहा विद्यालय की है, जबकि हमारे नेता नीतीश कुमार ने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कालेज जैसे आधुनिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं के भविष्य को नई दिशा और नया आयाम दिया है। साथ ही उन्होने तेजस्वी पर भी निशाना साधा। अशोक चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, और अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखना चाहिए। उन्होने कहा कि नीतीश का मतलब डेवलपमेंट है। नीतीश डेवलपमेंट के बराबर हैं, नीतीश बिजनेस के बराबर है। तेजस्वी यादव अपनी चिंता करें और बि...