पटना, जुलाई 29 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि देर से ही उन्होंने स्वीकार किया कि फिर एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह निर्णय हमारा सामूहिक नेतृत्व निर्णय लेता है। उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि तेजस्वी यादव भ्रम में न रहें कि मुख्यमंत्री के पद के लिए परिवार की जमींदारी के भाव से जंगलराज के युवराज की घोषणा होगी। यह वातावरण भाजपा में नहीं है। हमारे नेतृत्व ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार का विकास जिसके नेतृत्व में हुआ है, वही मुख्यमंत्री हैं। उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इसे तेजस्वी यादव ने स्वीकारा, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई है। उन्होंने कहा कि राजद की स्थ...