छपरा, अगस्त 8 -- विधायक ने भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी पर बोला हमला मढ़ौरा के मिर्जापुर में आयोजित महिला संवाद समारोह में बोले पूर्वमंत्री मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा की मिर्जापुर पंचायत में रक्षा बंधन से पहले एक महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के पूर्वमंत्री स्थानीय राजद विधायक जितेंद्र राय की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने विधायक जितेंद्र राय को राखी बांधकर उनके प्रति विश्वास और समर्थन जताया। इस अवसर पर पूर्वमंत्री जितेंद्र राय ने महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' के तहत प्रदेश की प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इसके साथ ...